जुम्मानो के लिए एक बहुत ही दर्दनाक खबर ।
आज कांग्रेस की एक नेत्री नूरी खान,जो के कांग्रेस की स्टेट कोऑर्डिनेटर थी, अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिय।
अपने 17 के उम्र में NSUI ज्वाइन की थी पिछले 15 सालों से AICC की मेंबर भी थी, जब तक दरी बिछा रही थी सब ठीक था, जब वो हक़ की बात करना चाहि तो पार्टी ने साथ नहीं दिय। इसीलिए कहता हूँ जुम्मानो हक़ की बात न करो दरी बिछाओ खुश रहो।
सूत्रों की माने तो उज्जैन के मंदिर विस्तार में लगभग 300 मुस्लिमो के घर उजारे गए उन्हें उचित मुआवज़ा भी नहीं मिला , उस मुद्दे को नूरी खान उठाना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने साथ नहीं दिया, इसी तरह कई और मुद्दों को वो उठाया करती थी जो के पार्टी को भाता नहीं था, कारन वस उन्होंने पार्टी छोरने का निर्णय ले लिय।
तमाम जुम्मन से अनुरोध है के इसी लिए सिर्फ पार्टी की दरी बिछाओ अपने हक़ की बात नहीं करो वर्ण तुम्हारे भी सोयाबीन बिरयानी पे आफत आ जाएगा ।
निवेदक आपका सुभ चिंतक
दरी बिछाओ गैंग