हम जुम्मानो के साथ धक्का मुक्की मारपीट की शुरुवात इस साल के 12 जनवरी यादव अखिलेश के मंच जौनपुर से शुरू होते हुए
गोरखपुर,बहराइच, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, प्रतापगढ़, मुज्जफरनगर , मेरठ अलीगढ़ मुरादाबाद और अन्य कई जिलों में पहुंची
और साल के अंत में यादव अखिलेश तक जा पहुंची।
वैसे तो सपा ने समाजवाद जगाने के लिए जुम्मानो को जमके धक्के मार के स्टेज से भगाया लेकिन वहीँ दूसरी ओर
मुशायरा तथा नाच गान से जुम्मानो को ग़ुलाम बनाये रखने की पूरजोड़ कोशिश की अंत में
ऐसा भी देखा गया के सपा के विधायक दुर्गा यादव ने हार पछ्ता के ये तक कह दिया के उनका संकल्प सपा को उखाड़ फेकना है ,
ज़्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो ज़रूर देखें।